कौशाम्बी, जुलाई 17 -- मंझनपुर, संवाददाता कड़ाधाम के देवीगंज में सोमवार की रात सराफा की दुकान को चोर खंगाल ले गए थे। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच की। जांच के दौरान पुलिस ने चोरी में शामिल तीन अंतरजनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया। गुरुवार को आरोपियों को जेल भेज दिया गया। देवीगंज निवासी प्रमोद सोनी ने बाजार में सैनी रोड पर सराफा की दुकान खोल रखी है। सोमवार की रात चोर सेंध काटकर दस हजार रुपया नकद के अलावा सोने व चांदी के जेवर उठा ले गए थे। बगल में रोशन अंसारी की किराना की दुकान से भी चोर सामान समेट ले गए थे। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस ने आरोपी मो. मुदस्सिर पुत्र मो. मुनव्वर अली निवासी कासिमपुर कटरा जनपद फतेहपुर, रेयाज अहमद उर्फ भैया पुत्र स्व. अंसार अहमद निवासी बकरा मंडी मुठ्ठीगंज जनपद प्रयागराज और सुमित कुमा...