हरिद्वार, सितम्बर 24 -- ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली निवासी सर्राफा कारोबारी से मारपीट कर नगदी और सोने की चेन लूटने के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दिल्ली के शिवाजी पार्क, शाहदरा निवासी करुण लुथरा ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि तीन मार्च की रात वह अपने ससुराल सुभाष नगर, ज्वालापुर से काम निपटाकर दिल्ली लौटने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। तभी नितिन सोनी, उसके पिता मनोहर लाल, महेश सोनी और नौकर कांचा अलग-अलग गाड़ियों से वहां पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...