सोनभद्र, नवम्बर 1 -- घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के लोहांडी गांव में सराफा और बर्तन की दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये की चोरी की। पीड़ित दुकानदार परिवार के साथ चंदौली अपने ससुराल गया था। शुक्रवार की शाम लौटने पर घटना की जानकारी हुई। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के लोहांडी गांव निवासी मनोज कुमार सेठ पुत्र रामधनी ने बताया कि घर में ही आगे बर्तन और सराफा की दुकान संचालित करता है। बताया कि 30 नवंबर को वह अपने परिवार के साथ चंदौली जिला स्थित कठौरी गांव अपने ससुराल गए हुए थे। अगले दिन ग्रामीणों की सूचना मिली कि उनके घर का शटर टूटा हुआ है तथा पीछे घर में सेंध लगने की सूचना प्राप्त हुई। मनोज समाचार सुनकर सीधे घर आए और देखें तो उनके दुकान का शटर टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सराफा के दुकान का अलमारी टूटा हुआ था तथा सोना औ...