गुड़गांव, नवम्बर 26 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे (एन-48) पर सरहौल टोल प्लाजा के पास देर रात गश्त के दौरान एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। तेज रफ्तार कैंटर ने ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिसकर्मी सिपाही को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद कैंटर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। उद्योग विहार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। मृतक पुलिसकर्मी की पहचान 29 वर्षीय लोकेश के रूप में हुई है, जो मूल रूप से रेवाड़ी जिले के बूढपुर गांव के निवासी थे और गुरुग्राम यातायात पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात थे। सिपाही लोकेश 25 नवंबर की रात को ट्रैफिक इंस्पेक्टर हाईवे-1 की गश्त टीम की गाड़ी पर ड्यूटी पर थे। रात करीब दो बज...