रुद्रपुर, मई 26 -- पंतनगर। एल ब्लॉक में सोमवार को आदिवासी समुदाय द्वारा आयोजित सरहुल पूजा का किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने शुभारंभ किया। इस दौरान बेहड़ ने कहा कि प्रकृति आधारित महान पर्व सरहुल पूजा में उपस्थित होने का उन्हें सौभाग्य प्राप्त हुआ है। कहा कि अपने समाज के पारम्परिक त्योहारों और आयोजनों को किए जाने से हम हमेशा अपनी संस्कृति से तो जुड़े रहते हैं, साथ ही आने वाली पीढ़ियों को भी संस्कृति के महत्व का ज्ञान होता है। बेहड़ ने लोगों के साथ उनके पारम्परिक नृत्य में भी प्रतिभाग किया। उनके वाद्य यंत्र भी बजाए। लोगों ने शौचालय और स्नानगृह की व्यवस्था न होने की समस्या को विधायक के सामने रखा। बेहड़ ने अपनी विधायक निधि से एन ब्लॉक में शीघ्र ही शौचालय व स्नानघर बनाए जाने की घोषणा की। इस दौरान जनार्दन सिंह, राजेश प्रताप सिंह समेत आदिवासी समाज क...