गिरडीह, अप्रैल 14 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के अड़वारा पंचायत अंतर्गत बरवाडीह गांव स्थित सरहुल मैदान में रविवार को धूमधाम के साथ प्रकृति पर्व सरहुल मनाया गया। इस बीच सरहुल मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया। आदिवासी कुड़मी जनजाति समाज के द्वारा आयोजित सरहुल पर्व के मौके पर इस जाति के लोगों का जुटान हुआ। जिसमें महिलाएं और युवतियां भी शामिल हुई। रंग-बिरंगे परिधानों में पुरूष, महिलाएं और युवतियां भी नजर आईं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सेदारी ली। स्थानीय जाहेर थान में विधिवत पूजा- अर्चना के साथ सरहुल पर्व की शुरुआत हुई। इस बीच महुआ उबालकर एवं अरवा चावल के आटा से थापकर आग में रोटी पकाई गई और फिर चढ़ाई गई और गांव की खुशहाली की कामना की गई। पुजारी के रूप में कन्हाय सिंह उपस्थित थे। इसके बाद सरहुल टांड़ में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजि...