रामगढ़, फरवरी 24 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। सरहुल पूजा को लेकर भदानीनगर स्थित देवरिया पंचायत भवन में बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता केंद्रीय मिलन सरहुल पूजा समिति के अध्यक्ष बालेश्वर बेदिया व संचालन राजन करमाली ने किया। इसमें प्रत्येक वर्ष की भांती इस वर्ष भी सरहुल पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। 28 फरवरी को भुरकुंडा स्थित झरी मुंडा के कार्यालय में बैठक आयोजित कर कमेटी का विस्तार किया जाएगा। बैठक में रंजीता करमाली, रामदास बेदिया, विक्रम करमाली, शशि करमाली, हरिलाल बेदिया, विक्की करमाली, सुनील बेदिया, देवशरण मुंडा, छोटा राजन आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...