बहराइच, जून 21 -- माधौपुर। फखरपुर के सरस्वती शिशु मंदिर में योग साधना हुई। इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह अंबिका प्रसाद ने योग पर प्रकाश डाला। कहा कि शरीर स्वस्थ व काया उत्तम रहती है। आजकल भिन्न प्रकार के रोग मनुष्य के शरीर में उत्पन्न हो रहे हैं जो योग करने से दूर हो सकते हैं। शरीर में पूरे दिन ऊर्जा का संचार बना रहता है। प्रिंसिपल उमेश शुक्ला ने कहा की विद्यालय खुलने पर प्रतिदिन लगभग पांच प्रकार के योग प्रतिदिन प्रार्थना के समय छात्र-छात्राओं को करवाए जाते हैं। आचार्य संदीप अवस्थी मनीष खरे कृष्णानंद शुक्ला सौरभ अवस्थी राजमणि त्रिपाठी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...