सुल्तानपुर, सितम्बर 11 -- सुलतानपुर,संवाददाता। सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ज्ञान कुंज विवेकानन्द नगर में गुरुवार को संकुल के भैया बहनों की वैदिक गणित, विज्ञान प्रदर्श एवं संस्कृति बोध परियोजना से सम्बन्धित संकुल स्तरीय प्रतियोगिताएं हुई। विज्ञान की संकुल स्तरीय बाल वर्ग की विज्ञान प्रदर्श सम्बन्धी जल प्रबंधन,सौर ऊर्जा, जीवाश्म ईंधन, संवेदकों एवं नवाचारित प्रयोग तथा किशोर वर्ग की विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रयोग,नवाचारित प्रयोग तथा बाल, किशोर और तरुण वर्ग के प्रश्नमंच की सभी प्रतियोगिताओं में सरस्वती विद्या मन्दिर विवेकानन्द ने पहला स्थान प्राप्त किया। किशोर वर्ग की खाद्य संरक्षण,जल प्रदूषण, एवं तरुण वर्ग के आनुवंशिक पदार्थों एवं संवेदकों पर आधारित प्रयोगों में रामराजी बालिका इंटर कालेज की बहनें प्रथम स्थान पर रहीं। भविष्...