रामपुर, नवम्बर 19 -- मंगलवार को नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विद्या भारती मेरठ प्रांत के द्वारा आयोजित विद्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर इस अवसर पर खुर्जा के विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजकुमार वर्मा और मिलक स्थित विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आनंदपाल सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन चरित्र से प्रेरक प्रसंग के माध्यम से बताया कि हमें कभी जीवन में हार नहीं मानना चाहिए। जीवन में जो कुछ होता है वह जीवन के लिए उपयोगी और प्रेरणा दायी होता है। परिश्रम सफलता की कुंजी होती है। इस अवसर पर अन्य जिले से आए निरीक्षक सुरेंद्र, रामकिशोर, आनंदपाल सिंह सुरेश चंद्र, डॉक्टर राजकुमार महेश्वरी,पीयूष सिंह,जीव विज...