उन्नाव, सितम्बर 19 -- नवाबगंज। सरस्वती मेडिकल कॉलेज में पीएम स्वास्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत सोलह दिवसीय सेवा पखवाड़ा का आयोजन हुआ। 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक चलेगा। जिसका उद्देश्य स्वस्थ मन, स्वस्थ तन है। जिसको लेकर शुक्रवार को सरस्वती मेडिकल कालेज पहुंची ब्रह्मकुमारियों ने अपने आध्यात्मिक ज्ञान, नैतिक शिक्षाओं और जीवनदायिनी विचारों से उपस्थित छात्र छात्राओं को आत्म-संयम, शांति और परमात्मा से जुड़ने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी कुसुम व उनके सहयोगिओ ने मानव कल्याण की दिशा में आध्यात्मिक पारदर्शिता का संदेश दिया। कार्यक्रम में मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट डॉ. श्वेतांक अग्रवाल ने ब्रह्मकुमारियों का आभार व्यक्त करते हुए ध्यान और आत्मचिंतन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा ध्यान हमें नकारात्मक भौतिकता से दूर कर परमात्मा से ज...