सीतामढ़ी, फरवरी 1 -- डुमरी कटसरी। सरस्वती पूजनोत्सव के दौरान कानून-व्यवस्था को लेकर प्रशासन के प्रति लोगों के विश्वास को और मजबूत करने एवं असमाजिक तत्वों में भय पैदा करने के लिए प्रशासन द्वारा शुक्रवार की शाम फ्लैग मार्च किया गया। एसडीएम अविनाश कुणाल के नेतृत्व में फ्लैग मार्च क्षेत्र के सभी मुख्य सड़को से सायरन बजाते हुए गुजरा।एसडीपीओ, बीडीओ, थानाध्यक्ष सहित दर्जनों पुलिस के सशस्त्र जवान इसमें शामिल थे। उधर, तरियानी थाने की पुलिस ने एक दर्जन से अधिक गांव में फ्लैग मार्च निकाला।थानाध्यक्ष विनय ा्रसाद ने बताया कि वृंदावन, सुमहुती, नरवारा औरा और कुशहर सहित कई गांव में सशस्त्र बलों के साथ फ्लैग मार्च किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...