लखीसराय, फरवरी 4 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि सरस्वती पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट मोड में आ गई है। जिले में कई स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। शहर में पूजा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो जिसको लेकर शहर में दिया मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च भी निकाला गया। फ्लैग मार्च का संचालन अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम कुमार ने बताया कि सभी पूजा समिति के लोगों को निकटवर्ती थाने से लाइसेंस लेना जरूरी है। बिना लाइसेंस के एक भी प्रतिमा का बैठने का अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान डीजे बजाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। जो भी लोग विधि व्यवस्था में खलल डालने की कोशिश करेंगे उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी पूजा पंडालों में पुलिस...