गिरडीह, जनवरी 23 -- डुमरी, प्रतिनिधि। सरस्वती पूजा को लेकर पूरे प्रखंड में श्रद्धा और उल्लास का माहौल है। पूजा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शुक्रवार को विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा धूमधाम और भक्तिपूर्वक की जाएगी। स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों, सार्वजनिक स्थलों और मोहल्लों में भव्य पंडाल सजाए गए हैं। आकर्षक साज-सज्जा और रंग-बिरंगी लाइटों से पूजा पंडालों की रौनक बढ़ गई है। मां सरस्वती की प्रतिमाओं को स्थापित कर अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रतिमाएं लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। पूजा समितियों के सदस्य देर रात तक पंडालों को सजाने और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटे रहे। कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी तैयारी की गई है, जहां भजन, कीर्तन और बच्चों की प्रस्तुतियां होंगी। वहीं पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्...