गिरडीह, जनवरी 23 -- देवरी, प्रतिनिधि। बसंत पंचमी के अवसर पर शुक्रवार को देवरी के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में विद्यादायिनी माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करने के बाद पूजा की तैयारी पूरी कर ली गई। शिक्षण संस्थानों के साथ साथ गांव में नवयुवकों द्वारा पूजा की तैयारी की गयी है। इधर पूजा को लेकर प्रखंड के चतरो, मंडरो, देवरी व घोरंजी में पूजन सामग्री, फल, बुंदिया आदि की खरीदारी को लेकर भीड़ उमड़ पड़ी। इधर पूजन सामग्री की खरीदारी के उपरांत छात्र छात्राओं ने श्रद्धा भक्ति के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा पूजा स्थल पर स्थापित की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...