पलामू, फरवरी 1 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के विभिन्न स्थानों पर सरस्वती पूजा की तैयारी अंतिम दौर में है । जगह जगह साउंड बजने लगे है । चौक चौराहों, तालाब, सार्वजनिक स्थान की सफाई अंतिम दौर में है । बच्चे, युवा और बूढ़े सभी सरस्वती पूजा की तैयारी में पूरे मनोयोग से संलग्न होकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रहे है। कल रात को मां अपने स्थान पर विराजमान हो जाएगी। एक दौर था जब कुछ कुछ दूर पर ही मूर्ति बनाने वाले आसानी से प्रसन्नचित मुद्रा में मूर्ति बनाते थे और यह समय उनके लिए आनंद का समय होता था । छोटे-छोटे गली मोहल्ले में भी लोग सरस्वती पूजा के लिए मूर्तियां खरीदते थे परंतु बीतते समय के साथ यह कारोबार सिकुड़ता चला गया । शहर में इक्के दुक्के लोग ही मूर्ति बनाने वाले बचे हुए है । दिन प्रतिदिन इनकी स्थिति भी खराब होती जा रही है। अंबेडकर छात्रावास...