चंदौली, फरवरी 3 -- पीडीडीयू नगर। वसंत पंचमी पर रविवार के अलावा जिले में अधिकतर जगह मां सरस्वती की पूजा अर्चना होगी। इसके लिए पूजा पंडाल बनकर तैयार हो गए है। साथ ही प्रतिमाएं भी देर रात तक पंडालों में पहुंच गई। सोमवार की सुबह मां की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही हवन पूजन का आयोजन होगा। इसके बाद प्रसाद वितरण और रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसे लेकर पूजा समितियों की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से एसपी आदित्य लांग्हे ने सभी सीओ और थानाध्क्षों को अपने अपने क्षेत्र में चक्रमण करने और सकुशल तरीके से पूजा संपन्न कराने के निर्देश दिए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...