गिरडीह, फरवरी 3 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के विभिन्न गांवों में विद्या दायिनी माता सरस्वती की पूजा सोमवार को की जाएगी । पूजा कमिटि के द्धारा पूजा की तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है । सभी पंडालों में माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर दी गई है । सोमवार को स्थानीय पुरोहितों के द्धारा माता सरस्वती की पूजा अर्चना विधि - विधान से की जाएगी । सरस्वती पूजा को लेकर गांडेय पुलिस भी अलर्ट मोड पर है । गांडेय थाना प्रभारी ने अपने दल - बल के साथ गांडेय , दासडीह , घाट कुल , बडकीटांड़ सहित सभी पंचायतों के गांवों में स्थित पूजा पंडालों का निरीक्षण किया और पूजा कमिटि को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए । पुलिस इंस्पेक्टर कमाल खान के नेतृत्व में पुलिस ने गांडेय थाना से प्रखंड परिसर तक फ्लैग मार्च किया । फ्लैग मार्च में गांडेय प...