सोनभद्र, जनवरी 23 -- अनपरा,संवाददाता। विद्या, ज्ञान, संगीत एवं कला की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती पूजन शक्तिनगर के कर्मचारी विकास केंद्र एवं टाइनी टॉट्स, वनिता समाज परिसर में श्रद्धापूर्वक किया गया। मुख्य अतिथि संदीप नायक, परियोजना प्रमुख ,प्रज्ञा नायक, अध्यक्षा, वनिता समाज, सी. एच.किशोर कुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) तथा रश्मि रंजन मोहंती, महाप्रबंधक(परियोजना) सिद्धार्थ मंडल, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एवं डी. सी. गुप्ता, अपर महाप्रबंधक (टीएडी) पूजन अर्चन में शामिल हुए। पूजन कार्यक्रम विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ। टाइनी टॉट्स के बच्चों एवं उपस्थित सदस्यों ने भक्ति भाव से सहभागिता की। टाइनी टॉट्स में बच्चों के लिए निर्मित एक शेड का भी मुख्य अतिथि द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि संदीप नायक ने कहा कि स...