बेगुसराय, फरवरी 3 -- नावकोठी। प्रखंड के विभिन्न गांवों में सरस्वती पूजनोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न गांवों के शिक्षण संस्थानों, क्लबों के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना भक्ति भाव से सोमवार को की गयी। महेशवाड़ा, बभनगामा, पहसारा, वृंदावन, टेकनपुरा, कमलपुर, छतौना, नावकोठी, बेगमपुर, हसनपुर बागर, रजाकपुर,चकमुजफ्फर, गौरीपुर, देवपुरा, विष्णुपुर, सैदपुर, समसा, गम्हरिया, पीर नगर, देवरा, गरही करैईटांड़, चक्का , नीरपुर, अब्बुपुर, नाथ बागर, इसफा में दर्जनों स्थानों पर प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी है। शहीद मेजर अरविंद बजाला पाठशाला गम्हरिया, बीपीएस पब्लिक स्कूल नावकोठी, एकलव्य पब्लिक स्कूल नावकोठी, राइजिंग मून पब्लिक स्कूल विष्णुपुर,जे एन पब्लिक स्कूल रजाकपुर सहित अन्य कोचिंग संस्थानों में ...