रामपुर, दिसम्बर 31 -- मंगलवार को विधान सभा स्वार क्षेत्र के सरस्वती कन्या महाविद्यालय सरकथल में अटल स्मृति सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक डॉ हरिसिंह ढिल्लों ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी दूरगामी सोच की राजनीति से भारत शिखर पर पहुंच चुका है। तथा भारतीय जनता पार्टी विश्व में सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है। मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक डाक्टर हरि सिंह ढिल्लो एवं जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार ने उपस्थित कार्यकर्ता वंधुओ को संबोधित किया। कार्यक्रम में दस दिसम्बर की लोकसभा कार्यवाही में देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिया गया भाषण का भी प्रसारण एल ई डी के माध्यम से जन समूह को सुनवाया गया। तथा देश के भारत रत्न सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी व...