पलामू, सितम्बर 19 -- हरिहरगंज। छतरपुर थाना क्षेत्र के रेगनियां गांव स्थित एक कुएं से बुधवार को हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सरसोत पंचायत अंतर्गत नकुरुआ गांव के युवक का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान यमुना कुमार के रूप में हुई है। यमुना का शव कुएं से मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। मामले की जानकारी देते हुए छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है, लेकिन शव को 4 से 5 दिन तक पानी में रहने के कारण पोस्टमॉर्टम के लिए शव को रांची स्थित रिम्स भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवक का शव कुआं में मिला है, पुलिस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है। उधर मृतक के परिजन इस घटना को हत्या मानते हुए न्याय की मांग कर रहे हैं। मृतक के पिता रमेश पासवान ने बताया कि 12 सितंबर को यमुना छतरपुर गया था और ल...