मधुबनी, दिसम्बर 26 -- खजौली। प्रखंड के किसान भवन सभागार में कृषकों की उन्नति को लेकर रसायन मुक्त खेती विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष विनोद पांडेय ने की। यह आयोजन कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन (आत्मा) योजना के तहत कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा, मधुबनी द्वारा 2025-26 में "अच्छी सरकार" के अवसर पर जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान एवं अनुसंधान विषय पर किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बीटीएम अवधेश कुमार शर्मा ने किसानों को बीज उत्पादन से पूर्व खेत की सही तैयारी की जानकारी दी। उन्होंने सरसों की बुआई की वैज्ञानिक विधि बताते हुए कहा कि खेत की समुचित तैयारी से उत्पादन में वृद्धि होती है। प्रखंड आत्मा अध्यक्ष बिलट प्रसाद सिंह ने किसानों को रोटावेटर के बजा...