हाथरस, अक्टूबर 11 -- हाथरस। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन एवं जिला अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश पर दीपावली पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रय एवं भंडारण पर प्रभावी रोक लगाने के एफडीए की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। सहायक आयुक्त खाद्य दो के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने शुक्रवार को प्रवर्तन कार्यवाही कर विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुए खाद्य पदार्थों के सेम्पल लिए। भोले शंकर शर्मा किराना स्टोर भुर्जियान वाली गली से सरसों का तेल एवं रिफाइंड सोयाबीन तेल का नमूना लिया गया। यहां पर 28 लीटर रिफाइंड सोयाबीन तेल जिसकी अनुमानित कीमत 3920 रुपए है को खाद्य कारोबार कर्ता की अभीरक्षा में दिया गया। ढाकपुरा रोड स्थित नेमी कैटरर्स के यहां से काजू कतली एवं उड़द ...