अमरोहा, नवम्बर 16 -- अमरोहा, संवाददाता। जिले में सरसों की बुवाई का लक्ष्य लगभग पूरा हो चुका है। इस बार जिले में करीब 10 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल पर सरसों की बुवाई की गई है। बताया कि अभी काफी किसान ऐसे हैं, जो गन्ने से खेत खाली होने पर गेहूं की बुवाई करेंगे। कुछ किसान आलू की अगेती फसल की खुदाई के बाद भी गेहू की बुवाई करेंगे। हसनपुर क्षेत्र में आलू की अगेती खुदाई का कार्य शुरू हो गया है। किसान जनवरी के दूसरे सप्ताह तक गेहूं की बुवाई करते ही हैं। हालांकि, विलंब से बुवाई में उत्पादन थोड़ा कम मिलता है। समय से करें सिंचाई कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि गेहूं की बुवाई के 20 से 21 दिन बाद पहली सिचाई करनी चाहिए। पहली सिचाई में देरी न करें। इसके बाद अगली सिचाई 25 से 28 दिन बाद होती है और यूरिया का प्रयोग होता है। फसल 130 से 135 दिन में तैयार होती है। ...