देहरादून, दिसम्बर 7 -- रुड़की। क्षेत्र में सरसों की फसल पर महू रोग (एफिड) के हमले से किसान चिंतित हैं। अचानक बढ़े संक्रमण के कारण पौधों की पत्तियां सिकुड़ने लगी हैं और दानों पर असर पड़ने की आशंका बढ़ गई है। किसान बताते हैं कि लगातार धूप और हल्की ठंड के बीच रोग तेजी से फैल रहा है। कृषि विभाग ने किसानों को समय पर दवा छिड़काव करने और फसल की नियमित निगरानी की सलाह दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...