अलीगढ़, सितम्बर 16 -- जवां, संवाददाता। जवां ब्लॉक के तेजपुर स्थित आरडी फॉर्महाउस में कोर्टेवा एग्रीसाइंस सीड्स प्राइवेट लिमिटेड (पायोनियर बीज) कंपनी के द्वारा पायोनियर प्रवक्ता किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में किसानों को मैनेजर गिरीश शर्मा के द्वारा मीटिंग की शुरुआत सुरक्षा के रूप में हुई कि कैसे हम यातायात के नियमों का पालन करके सुरक्षित रह सकते है, जिसमें बाइक तथा कार चलते समय हेलमेट तथा सीटबेल्ट का उपयोग करना चाहिए, जिससे हमारा जीवन सुरक्षित रहता है। गिरीश शर्मा द्वारा किसानों को पायोनियर के हाइब्रिड सरसों 45S46 पावर लगाकर किसान कैसे ज्यादा पैदावार ले सकते है क्योंकि 45S46 पावर लगाने से बीज जर्मिनेशन अच्छा होता है, जड़तंत्र मजबूत होता है। जिससे जड़े मिट्टी मै अंदर तक फैलती है, शुरुआती सिंचाई जल्दी नहीं करनी पड़ती। जिससे 45S46 ...