सहारनपुर, जून 12 -- नागल सरसीना में खूंखार बंदरों के झुंड ने एक बच्चे पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीणों ने बच्चे को बामुश्किल बंदरों के चंगुल से छुड़वाया। सरसीना में कई वर्षों से बंदरों ने जमकर आतंक मचा रखा है। जिस कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बुधवार शाम सरसीना निवासी निखिल त्यागी का छह वर्षीय मासूम घर के बाहर खेल रहा था। तभी बंदरों के एक झुंड ने बच्चे पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले में बच्चे का बायां पैर व सिर बुरी तरह जख्मी हो गया। शोर शराबा सुन ग्रामीण दौड़े तब तक बंदर बच्चे को गंभीर रूप से घायल कर चुके थे। ग्रामीणों ने घायल बच्चे को सीएचसी भिजवाया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बन्दरो का आतंक इस कदर है कि लोगों विशेष कर महिलाओं का घर से निकलना दुश्वार है। इससे पूर्व भी बन्दर गांव में ...