मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 12 -- नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के जानसठ रोड पर चोरों ने सरल फर्टीलाइजर के ऑफिस की खिडकी तोडकर डेढ लाख की नगदी चोरी कर ली है। दो चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। सरल फर्टीलाइजर के मालिक उद्यमी ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है। जानसठ रोड पर उद्यमी रघुराज गर्ग की सरल फर्टीलाइजर की फैक्ट्री है। अभी कुछ दिन पूर्व उन्होंने अपना आफिस नई मंडी से फैक्ट्री में शिफ्ट किया है। देर रात फैक्ट्री में स्थित आफिस की खिडकी उखाकर दो चोर भीतर घुस आए। दोनों चोरों ने मुंह पर नकाब लगाए हुए थे। चोरों ने आफिस से डेढ लाख रुपए का कैश चोरी कर लिया। सुबह ऑफिस पहुंचे कर्मचारियों ने खिडकी उखडी हुई देख फैक्ट्री मालिक को चोरी की जानकारी दी। उद्यमी रघुराज गर्ग का कहना कि दो चोरों ने भीतर घुसकर ऑ...