रांची, नवम्बर 12 -- रांची। सरला बिरला पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय सीबीएसई क्षेत्रीय विज्ञान प्रदर्शनी का गुरुवार को समापन हुआ। विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत के लिए स्टेम विषय पर आधारित प्रदर्शनी में क्षेत्र के 45 से अधिक विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्राचार्या मनीषा शर्मा ने कहा कि यह प्रदर्शनी समग्र शिक्षा का उत्कृष्ट उदाहरण है, जहां जिज्ञासा का संगम सृजनशीलता से होता है। उन्होंने विद्यार्थियों से विज्ञान को केवल विषय न मानकर जीवन की दृष्टि के रूप में अपनाने का आग्रह किया। समापन समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...