अल्मोड़ा, जनवरी 30 -- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस मनाने के निर्देश दिए थे। जिस पर गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सरयू-गोमती संगम पर स्वच्छता अभियान चलाया। उत्तरायणी मेले के बाद प्लास्टिक से पटी निरामया के किनारों की सफाई की। जिसमें असिस्टेंट लीगल एंड डिफेंस काउंसल, नगर पालिका के पर्यावरण मित्र, विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। प्राधिकरण के सचिव जयेंद्र सिंह ने कहा कि नदियों को स्वच्छ रखना है। आसपास के लोगों को भी विशेष ध्यान देना है। इस अवसर पर मोहन राम आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...