चम्पावत, मई 3 -- लोहाघाट में सरयू लिफ्ट योजना के लिए आंदोलन जारी है। शनिवार को धरने में संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक प्रहलाद मेहता, अनंत साह, डीडी पांडेय, रनजीत अधिकारी, राजकिशोर साह, भुवन राय, गणेश पुनेठा, ललित मोहन राय, कैलाश सिंह, हरीश पुनेठा, लोकेश पांडेय, मदन अधिकारी, राजेंद्र पुनेठा, रमेश बिष्ट, नर सिंह, बिहारी लाल, दीपक साह, नवीन सिंह, गोपाल कनौजिया, मोहन पांडेय, त्रिलोक सिंह, बीना कनौजिया, सुमन माहरा आदि बैठे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...