चम्पावत, जनवरी 31 -- लोहाघाट में लोगों ने सरयू पेयजल लिफ्ट योजना की मांग पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को योजना के नाम पर गुमराह कर रही है। अगर शीघ्र योजना धरातल पर नहीं उतरी तो आंदोलन किया जाएगा।बुधवार को चौक बाजार में कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता शैलेंद्र राय के नेतृत्व में विभिन्न संगठन के लोगों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि नगर में पेयजल की समस्या वर्षों से बनी हुई है। कहा कि लोगों को लोहावती नदी का दूषित पानी पीना पड़ रहा है। कहा कि 2013 में भी इसकी डीपीआर बनी थी, लेकिन फिर यह ठंडे बस्ते में पड़ गई है। उन्होंने कहा कि विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने भी सीएम के समक्ष पूर्व में सरयू लिफ्ट की मांग की थी। जिसमें सीएम ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया था। यहां इस मौके पर प्रकाश साह, मुकेश गोरखा, सतीश साह, अनिल राय, बबलू वर्...