बलिया, जून 19 -- बिल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। उभांव थाना क्षेत्र के टंगुनिया गांव निवासी युवक गुरुवार की देर शाम गुलौरा मठिया शिव मंदिर घाट पर स्नान करते समय गहरे पानी में डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को मदद से युवक को नदी से बाहर निकाला। परिवार के सदस्य सीएचसी के गए, जहां परिजनों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गांव का 30 वर्षीय रंजीत कानपुर मेट्रो में नौकरी करता था। कुछ दिन पहले ही वह गांव आया था। गुरूवार की शाम सरयू नदी में गुलौरा मठिया शिव मंदिर घाट पर स्नान करते समय गहरे पानी में डूब गया। जानकारी के बाद ग्रामीणों और पुलिस की मदद से रंजीत को बाहर निकाला जा सका। उसकी मौत हो चुकी थी। हालांकि परिवार के सदस्य अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने मौत की पुष्टि की। रंजीत तुम भाई था। अभी उसकी शादी नहीं हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...