गोंडा, अगस्त 3 -- नवाबगंज, संवाददाता। सरयू में आए उफान और क्षेत्र में दो दिनों से हो मूसलाधार बारिश से माझा क्षेत्र के लोग बाढ़ की आंशका से सशंकित हो उठे हैं। सरयू के तटीय क्षेत्र में बसे मजरों के खेत-खलिहानों में बाढ़ का पानी फैलने लगा है। ब्यौंदा माझा, दत्तनगर, साकीपुर , तुलसीपुर, जैतपुर , दुल्लापुर, मांझाराठ, दुर्गागंज, महेशपुर, कटरा भोगचन्द आदि गांवों के सम्पर्क मार्गों पर भी पानी आ जाने से लोगों के अवागमन में दुश्वारियां बढ़ गई हैं। उधर, एल्गिन ब्रिज घाघराघाट स्थित केंद्रीय जल आयोग सस्थान की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को जहां घाघरा का जलस्तर खतरे के निशान से 1 सेमी नीचे था तो वहीं दोपहर 12 बजे बढ़कर डेजर लेबल से 1 सेमी ऊपर पहुंच गया। चेतावनी बिंदु से 72 सेमी ऊपर बह रही सरयू: अयोध्या के नये घाट पर स्थित केन्द्रीय जल आयोग के कर्मियों द्व...