मऊ, अगस्त 19 -- दोहरीघाट। नेपाल के गिरजा बैराज से लगभग तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से सरयू नदी के जलस्तर में दोबारा तेजी से ऊफान आने लगा है। जलस्तर में तेजी से हो रही वृद्धि से तटवर्ती गांवों में दहशत व्याप्त है। रविवार शाम चार बजे से लेकर सोमवार की शाम चार बजे तक नदी के जलस्तर में तेजी से 10 सेमी की वृद्धि दर्ज की गई है। खतरा बिंदु 69.90 मीटर से महज 30 सेमी नीचे 69.60 मीटर पर जलस्तर पहुंच गया है। जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती गांवों में फिर बाढ़ का खतरा बढ़ने लगा है, जिसे देख सिंचाई विभाग मऊ एवं बाढ़खंड आजमगढ़ ने निगरानी बढ़ा दी है। नदी के जलस्तर बढ़ने का क्रम अगर इसी प्रकार जारी रहा तो अगले 48 घंटे में नदी का जलस्तर लाल निशान नजदीक पहुंच सकती है। नदी के लगातार बढ़ते जलस्तर ने महुला-गढ़वल एवं बेलौली रिंग बंधे की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। बंधों के नीचे ...