बागेश्वर, दिसम्बर 23 -- सरयू पुल तिराहे के पास मंगलवार की सुबह एक ट्रक बीच सड़क पर खराब हो गया है। यहां से पिथौरागढ़, कांडा, भराड़ी, कपकोट तथा अन्य मार्ग के लिए वाहन जाते हैं। स्कूली वाहन भी इसी मार्ग से अधिक जाते हैं। लोगों ने पुलिस से खराब वाहन हटवाने की मांग की है। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को किसी तरह सड़क किनारे किया और यातायात सुचारू किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...