बस्ती, जून 23 -- बस्ती। रुधौली तहसील क्षेत्र के अठदेउरा गांव के पास सरयू नहर टूटने से आस-पास के पचासों बीघा खेत में पानी भर गया है। खेतों में पानी भरता देखकर किसान परेशान हैं। उनका कहना है कि खेत में जो धान का बीज डाला गया है, पानी भरने से बर्बाद हो जाएगा। नहर टूटने की सूचना ग्रामीणों ने सरयू नहर के जेई को दिया। मौके पर पहुंचे जेई ने बताया कि नहर में पानी के तेज बहाव के कारण नहर का बंधा टूट गया है। मरम्मत कराई जा रही है। तत्काल प्रभाव से बैराज से नहर में पानी को बंद करा दिया गया है। सरयू नहर के टूटने से सिसवा, कनकपुरवा, अठदेउरा सहित अन्य गांव के खेतों में पानी भर गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...