बस्ती, दिसम्बर 26 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले में सरयू नहर की पटरियों पर खड़ंजा, जल निकासी के लिए साइफन व गांव को जोड़ने वाला पुल निर्माण के लिए शासन स्तर से 17 कार्यों पर 175 लाख रुपये की स्वीकृति शासन स्तर से दिया गया है। इससे सरयू नहर की पटरियों पर किसानों व राहगीरों को आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी। सरयू नहर खंड चार के अधिशासी अभियंता दिनेश मोहन ने बताया कि सरयू नहर को और बेहतर बनाने के लिए शासन स्तर से 17 कार्यों पर 175 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। क्योंकि कई जगहों पर जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण किसानों के फसल बर्बाद हो रही थी। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन कार्यों को 45 दिनों में ठेकेदारों को पूर्ण कराना होगा। जिसमें 17 कार्यों में अधिकांश कार्य खड़ंजे का निर्माण कराना है। इससे किसानों और राहगीरों को काफी सहू...