बस्ती, जनवरी 5 -- कोहराएं, हिन्दुस्तान संवाद। परसुरामपुर क्षेत्र के मजगवा पाठक गांव में शनिवार की की रात सरयू नहर कट गई। इसके चलते किसानों के गेहूं, सरसों, मटर, गन्ना आदि की फसल जलमग्न हो गई। सरजू नहर खंड तीन में पानी छोड़े जाने के बाद मजगवा पाठक गांव के करीब रात्रि में नहर कट गई। तेजी से नहर का पानी खेतों में बहने लगा। सुबह होने पर जब तक किसान खेतों की तरफ गए, तब तक पूरा सिवान जलमग्न हो गया था। सिवान में लगी गेहूं, मटर, सरसों आदि की फसलें पानी में डूब गई। सूचना देने पर विभागीय अधिकारियों ने जब तक नहर में पानी रोका, तब तक किसानों की भारी क्षति हो चुकी थी। गांव के परमात्मा पाठक, बबलू पाठक, सुमित्रानंदन पाठक, ओमप्रकाश पाठक सहित दर्जनों किसानों का कहना है कि विभागीय लापरवाही के कारण हमारी फसलें डूब गई हैं। कारण समय से नहरों की सफाई नहीं कराई...