बस्ती, जून 23 -- बस्ती। सरयू नदी में कटरिया-चांदपुर तटबंध के पास एक जलयान गुजरता हुआ दिखाई दिया। कैटमारन जलयान गुजरता देखकर बंधे के आस-पास देखने वालों का मजमा लग गया। नदी में आमतौर से नाव ही चलती हैं। लोग जलयान गुजरता देख काफी खुश नजर आ रहे थे। यह जलयान तेजी के साथ क्षेत्र से गुजरते हुए अयोध्या की ओर निकल गया। इस पर एक दर्जन से ज्यादा लोग सवार नजर आ रहे थे। जानकारों का कहना है कि केंद्र सरकार ने कलकत्ता से अयोध्या तक राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-40 घोषित किया है। इस जलमार्ग पर नियमित रूप से जलयान चलाया जाना है। इसी कड़ी में जलयान चलाने का ट्रॉयल किया जा रहा है। लोगों का यह कहना है कि जिस तरह आसानी से इस बार यह कैटमारन जलयान इधर से गुजरा है, उससे प्रतीत होता है कि सरकार की यह मंशा जल्द ही सफल होगी। माल ढुलाई के लिए सरयू में जल्द ही मालवाहक जहा...