बस्ती, सितम्बर 20 -- बस्ती। विक्रमजोत विकास क्षेत्र में सरयू नदी के बढ़े जलस्तर को लेकर ग्रामीण चिंतित हैं। नदी के किनारे बसे गांव के ग्रामीण नदी के वेग को देखकर सहमे हुए हैं। पिछले दिनों सरयू में हुई कटान में जमीन गंवा चुके लोग डरे हुए हैं। सरयू का जलस्तर एक बार फिर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस बार नदी ने बाढ़ का विकराल रूप तो नहीं लिया लेकिन कटान व जलभराव से परेशानियां बढ़ गई हैं। केंद्रीय जल आयोग अयोध्या के जलकर्मी राम तिलक की माने तो शाम पांच बजे नदी का जलस्तर 92.920 मीटर रिकार्ड हुआ जो खतरे के निशान से करीब 17 सेमी ऊपर है। बताया कि नदी स्थिर है। एक-दो दिनों में जलस्तर में कमी हो सकती है। नदी के जलस्तर में हो रही बढ़ोत्तरी व कमी से किनारे बसे तटबंध विहीन गांव के लोगों की नींद उड़ी हुई है। लोग रात को भी...