बलिया, जून 9 -- बिल्थरारोड। इलाके के भागलपुर पुल से रविवार को छलांग लगाने वाले युवक का शव सोमवार को सरयू नदी से बरामद हो गया। देवरिया के मईल थाने की पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि नगरा थाना क्षेत्र के मालीपुर गौवापार निवासी 24 वर्षीय विशाल गुप्ता रविवार को बाइक से पहुंचा और भागलपुर पुल पर गाड़ी खड़ी कर नदी में कूद गया। इसकी जानकारी होते ही देवरिया पुलिस खोजबीन में जुट गयी। सफलता नहीं मिली को गोरखपुर से एसडीआरएफ की टीम बुलाया गया। सोमवार को उसका शव रेलवे पुल के पास से बरामद हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...