बागेश्वर, अगस्त 28 -- बागेश्वर। कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत फटगली, हाल कठायतबाड़ा निवासी 60 वर्षीया बसंती देवी पत्नी राधेश्याम का सरयू नदी में शव मिला है। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि महिला सुबह पांच बजे से घर से लापता थी। परिजन उन्हें ढूंढ रहे थे। विकास भवन के सामने नदी में उनका शव मिला है। उनके पुत्र संतोष ने महिला की शिनाख्त की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों ने बताया कि वह लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। उनका इलाज भी चल रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...