अयोध्या, अगस्त 19 -- अयोध्या संवाददाता। पर्यटकों के लिए लाइ गई एक 30 सीटर क्रूज सरयू नदी में फंस गई। मामले की जानकारी के बाद अयोध्या कोतवाली पुलिस ने मध्य रात्रि एसडीआरएफ,जल पुलिस तथा स्थानीय नाविकों की मदद से बचाव अभियान चलाया। क्रूज पर फंसे लोगों को सुरक्षित घाट पर वापस लेकर आए। मंगलवार को सरयू में फंसे क्रूज को निकाला गया है। राममंदिर का दर्शन-पूजन करने आने वाले श्रद्धालुओं के सरयू बिहार तथा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग के सहयोग से निजी कंपनियों की ओर से सरयू में क्रूज का संचालन किया जा रहा है। बताया गया कि क्रूज संचालक कंपनी के कर्मी अपने परिचितों के साथ क्रूज लेकर सरयू में बिहार करने निकले थे। इसी दौरान इस 30 सीटर क्रूज की बैटरी जवाब दे गई और इंजन बंद हो गया। जिसके कारण क्रूज नियंत्रण के बाहर हो गया और धारा के साथ बहने लग...