संतकबीरनगर, मई 5 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव के दक्षिण सरयू नदी में रविवार को स्नान करते समय डूब रही एक बालक को बचाने के प्रयास में पांच लोग डूबने लगे। नदी में डूब रही बहन को बचाने के लिए गए एक किशोर की मौत हो गई। अन्य चार को बचा लिया गया। सभी लोग रामपुर दक्षिणी के तिलहा टोला के निवासी हैं। सूचना पर पहुंची धनघटा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। थाना क्षेत्र के रामपुर दक्षिणी के तिलहा टोला निवासी गीता (35) पत्नी हरिराम निषाद अपने साथ अपने ही परिवार के पुष्पा (19) पुत्री रामपियारे निषाद, मीना (18) पुत्री बलिराम निषाद, करीना (17) पुत्री बलिराम निषाद, सनी (14) पुत्र बलिराम निषाद एवं सुन्दरम (12) पुत्र हरिराम को लेकर...