बलिया, नवम्बर 14 -- बिल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्वी उत्तर प्रदेश को नेपाल समेत पूर्वोत्तर राज्यों को जोड़ने वाला सरयू नदी पर निर्मित भागलपुर सेतु के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद अब नए पुल के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस पर लगभग 200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। पुल का निर्माण लोक निर्माण विभाग की देखरेख में चल रहा है। निर्माण स्थल पर जेसीबी, हाइड्रा क्रेन आदि मशीनों द्वारा कार्य किया जा रहा है। इंजीनियरिंग टीम ने पाइलिंग और बेस स्ट्रक्चर का कार्य शुरू कर दिया है। नदी तट पर दर्जनों मजदूर और इंजीनियर सुबह से देर शाम तक कार्य में लगे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि भागलपुर पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने से भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया था। इससे वाहन चालकों को दूसरे रास्तों से अधिक दूरी तय करके अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ता था। पुल क...