सीवान, फरवरी 24 -- गुठनी, एक संवाददाता। सरयू नदी पर बिहार और यूपी को जोड़ने वाले पीपा पुल 4 माह बाद बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है। उसे पर आवागमन भी धीरे-धीरे शुरू हो गया है। ग्रामीण विकास विभाग और उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त निर्देशन में बनने वाले पीपा पुल चार माह से विभागीय उदासीनता का शिकार हो गया था। वर्ष 2007 में यह पीपा पुल तब अस्तित्व में आया जब उत्तर प्रदेश शासन ने इस पर पीपा बनाकर एक दूसरे राज्य के यात्रा को सुगम कर दिया। पीपा पुल का निर्माण सरयू नदी पर 7 नवंबर तक पूरा कर लिया जाता है। इस पर करीब 7 माह तक यूपी और बिहार के लोग आसानी से सफर करते हैं। इस निर्माण से सड़क मार्ग की दूरी 80 से 100 किलोमीटर से अधिक कम हो जाती है। जबकि स्टीमर और नाव पर सफर करने का खतरा भी काम हो जाता है। सरयू नदी में दलदली से पीपा पुल चालू होने में हुई द...