सहरसा, मई 16 -- सौरबाजार संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र के कांप पूर्वी पंचायत के बीचों बीच गुजरने वाली सरयु नदी के रामनगरा घाट पर पुल की मांग अब पूरी होते हुए दिख रही है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी खुशी है और लोगों ने स्थानीय सांसद दिनेशचंद्र यादव को बधाई भी देने लगे हैं। जिसको लेकर एक दर्जन से अधिक स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवी लोगों ने रामनगरा घाट पर पहुंचकर बताया कि इस घाट पर पुल बनने के लिए स्वीकृति मिल गई है। जिसकी सूचना हम लोगों को सौरबाजार उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषद प्रतिनिधि सह जदयू नेता अमर यादव ने जानकारी दिया है। वर्षों से हम लोगों की मांग थी कि इस घाट पर पुल बने जिससे हमलोगों को आवागमन सहित बेटियों के शादी विवाह सहित अन्य कार्यक्रम में भी सहूलियत होगी । क्योंकि पुल नहीं रहने के कारण लोगों को आवागमन करने में काफी ...