संतकबीरनगर, अगस्त 21 -- पौली, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा क्षेत्र में सरयू नदी के जलस्तर में दुबारा से तेजी आ गई है। बुधवार की सुबह 79.00 मीटर तक पहुंचे नदी के जलस्तर में दिन भर में पांच सेमी की वृद्धि दर्ज की गई। बुधवार की शाम को 79.050 मीटर पर पहुंच गया। यह लाल निशान के सापेक्ष 35 सेमी नीचे है। नदी की धारा और एमबीडी बांध के बीच बसे 22 गांवों के चारो तरफ नदी का पानी भरा हुआ है। दुश्वारियां वैसे ही बरकरार हैं। इस वर्ष बारिश के मौसम में सरयू नदी के जलस्तर में दूसरी बार इतनी तेजी के साथ जलस्तर में वृद्धि हुई थी। पूर्व में नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद धीरे-धीरे मुख्य धारा में सिमट चुकी थी। नदी का जलस्तर बढ़ने से समस्या बढ़ने लगी है। तुर्कवलिया नायक, ढोलबजा, गुनवतिया, सीयर कला, कंचनपुर, गायघाट दक्षिणी, कटहा-खैरगाड़, दौलतपुर, आगापुर गुलहरिया, कंचनप...